Rakesh Jhunjhunwala के ये 5 शेयर इस साल बने मल्टीबैगर, 310% तक मिला है रिटर्न, क्या आपके पास हैं
1. Man Infraconstruction
इस साल अबतक की बात करें तो शेयर ने निवेशकों को 310 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 1 जनवरी से अबतक शेयर का भाव 23 रुपये से बढ़कर 92 रुपये पहुंच गया है.
2. Anant Raj Ltd
इस साल अबतक की बात करें तो शेयर ने निवेशकों को 186 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 1 जनवरी से अबतक शेयर का भाव 27 रुपये से बढ़कर 77 रुपये पहुंच गया है.
3. Tata Motors
इस मल्टीबैगर शेयर ने इस साल अबतक निवेशकों को 165 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 1 जनवरी से अबतक शेयर का भाव 186 रुपये से बढ़कर 494 रुपये पहुंच गया है.
4. Tarc Ltd
इस मल्टीबैगर शेयर ने इस साल अबतक निवेशकों को 100 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 1 जनवरी से अबतक शेयर का भाव 23.5 रुपये से बढ़कर 47 रुपये पहुंच गया है.
5. Orient Cement Ltd
इस साल अबतक की बात करें तो शेयर ने निवेशकों को 85 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. 1 जनवरी से अबतक शेयर का भाव 88 रुपये से बढ़कर 162 रुपये पहुंच गया है.
अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है तो निचे आपको सबसे बेस्ट एप्लीकेशन Upstox का लिंक दिया है, उसपे क्लिक करे और अपना डीमैट अकाउंट तुरंत खोलें।