साल 2023 में कौन सा शेयर करेगा कमाल? बढ़िया रिटर्न के लिए पोर्टफोलियो में करें शामिल
साल 2023 बीतने वाला है. इस साल सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड तेजी दिखाई. आने वाला भी बाजार के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है.
एक्सपर्ट्स उम्मीद जता चुके हैं कि निफ्टी 19000 के लेवल्स को क्रॉस करेगा. वहीं, सेंसेक्स भी 60 हजार के लेवल्स छू सकता है. इसलिए अब तैयारी 2023 की करनी चाहिए.
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट पर बुलिश एक्सपर्ट
साल 2023 में अपने पोर्टफोलियो के लिए अगर किसी दमदार शेयर की तलाश में है, तो Indiabulls real estate बढ़िया ऑप्शन है. मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी का यह पसंदीदा स्टॉक है. एक जबरदस्त कंपनी है..
क्यों खरीदें Indiabulls real estate?
विकास सेठी के मुताबिक, मर्जर के बाद री-रेटिंग होने की संभावना है. इस वजह से इसमें खरीदारी करनी चाहिए. रियल एस्टेट सेक्टर में ग्रोथ की उम्मीद है.
झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है इंडियाबुल्स रियल एस्टेट
राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग वाली कई कपनियों के शेयर मल्टीबैगर साबित हुए हैं. इनमें से एक है इंडियाबुल्स रियल एस्टेट. Indiabulls Real Estate 2023 के मल्टीबैगर शेयरों में से एक रहा है.
अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते है तो निचे आपको सबसे बेस्ट एप्लीकेशन Upstox का लिंक दिया है, उसपे क्लिक करे और अपना डीमैट अकाउंट तुरंत खोलें।